इंडिया में सबसे अच्छा बिज़नेस कौन सा है? | सबसे ज़्यादा कमाई वाला बिज़नेस | बिज़नेस जो कभी बंद नहीं होंगे
हैल्लो दोस्तों ! आशा करता हूँ की आप सभी लोग ठीक और स्वस्थ होंगे। आज के इस ब्लॉग में मैं आपको इंडिया में सबसे अच्छा बिज़नेस कौन सा है? सबसे ज़्यादा कमाई वाला बिज़नेस कौन सा है? और ऐसे बिज़नेस के बारे में बताऊंगा जो कभी बंद नहीं होंगे।
2020 की तरह ही 2021 भी कब आधा निकल गया पता ही नहीं चला और ये तो हम सभी लोग बहुत अच्छी तरह से जानते हैं की ये पिछला 1½ साल हमारे लिए कैसा रहा। अभी बहुत सारे लोग इस परेशानी में हैं की लॉकडाउन के बाद ऐसा कौन सा बिज़नेस स्टार्ट करें जो उन्हें बहुत ज़्यादा प्रॉफिट दिलाये और जो हमेशा ही चलता रहे और कभी बंद ना हो। तो आज के इस ब्लॉग में हम कुछ ऐसे ही 4 बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानेंगे|
इंडिया में सबसे अच्छा और सबसे ज़्यादा कमाई वाला बिज़नेस
जब भी आप कोई नया बिज़नेस शुरू करते हैं या किसी सेक्टर में पैंसा इन्वेस्ट करते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में एक ही बात आती होगी की कहीं ये धंधा बंद तो नहीं हो जाएगा, कहीं इस धंधे में मंदी तो नहीं आ जाएगी, कहीं मेरा पैंसा बर्बाद तो नहीं हो जाएगा लेकिन आज हम जिन 4 बिज़नेस के बारे में बात करने जा रहे हैं उसमे ना तो मंदी आएगी और ना तो वो कभी बंद होंगे और हमेशा आपको प्रॉफिट दिलवाते रहेंगे| ये चारों बिज़नेस इंडिया में सबसे अच्छे और सबसे ज़्यादा कमाई वाले बिज़नेस में से एक हैं|
Transport Business - ट्रांसपोर्ट बिज़नेस
2021 में यदि आप अपने पैसों को इन्वेस्ट करना चाहते हैं, कोई नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं या उस सेक्टर में कोई जॉब चाहते हैं जहाँ बहुत सारी growth हो, तो आपको जाना चाहिए ट्रांसपोर्टेशन बिज़नेस में|
जी हाँ, आज ट्रांसपोर्टेशन बिज़नेस अलग अलग सेक्टर्स में काफी ज़्यादा grow कर रहा है| आप सभी ने अमेज़न कंपनी के मालिक जेफ़ बेजोज का नाम तो सुना ही होगा जो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं। पर क्या आपको सही से पता है की अमेज़न कंपनी करती क्या है?
अमेज़न कंपनी एक सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर पहुँचती है और इसके लिए वो कमिशन चार्ज करती है| इसीलिए आज वह दुनिया की नंबर 1 कम्पनीज में से एक है| आप में से ज़्यादातर लोगों को ऐसा ही लगता होगा की अमेज़न से आर्डर किया हुआ प्रोडक्ट अमेज़न कंपनी का खुद का ही होता होगा पर ऐसा नहीं है|
अमेज़न एक प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से वह सामानों को आप तक पहुँचाने का काम करता है और जिसकी वजह से आज वो इतना बड़ा बन गया है। अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और जबोंग जैसे ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म हैं जो एक सामान को एक जगह से उठाकर दूसरी जगह पहुँचाते हैं मतलब indirectly ये सारी कम्पनीज ट्रांसपोर्टेशन का काम ही कर रहे हैं| अब सोचना आप को है की आप इस ट्रांसपोर्टेशन की फील्ड में अपना बिज़नेस कैसे जमा सकते हो|
Food Industry - फ़ूड इंडस्ट्री
दूसरे नंबर पर जिस बिज़नेस के ऊपर आप बहुत ज़्यादा पैंसा इन्वेस्ट कर सकते हैं और जिसके बदले में आपको बहुत ज़्यादा प्रॉफिट भी हो सकता है, वो है फ़ूड इंडस्ट्री आप सभी लोगों को पता है की भारत में लोगों को खाना कितना पसंद है| भारत के अंदर आपको हर एक 1oo km के बाद एक अलग भाषा और एक अलग प्रकार का खाना खाने को मिल जाएगा जो की भारत की विशेषता है|
तो अगर आप खाना खिलाने और बनाने के शौक़ीन हैं तो आप इस फ़ूड इंडस्ट्री में इन्वेस्टमेंट करके try कर सकते हो क्योंकि इस फील्ड में बिज़नेस कभी भी ख़तम नहीं होने वाला है|
Also Read : अखंड भारत का मतलब क्या है?
Education System - एजुकेशन सिस्टम
तीसरी जगह जहाँ आप इन्वेस्ट कर सकते हो और जहाँ से आपको बहुत अच्छा return मिलेगा वो है एजुकेशन सेक्टर| हर भारतीय माता-पिता का केवल एक ही सपना होता है की उनके बच्चे कहीं अच्छी जगह पर पढ़-लिख जाए और अपने जीवन में खूब तरक्की करें और इसके लिए वो अपने जीवन की सारी की सारी पूंजी अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए खर्च कर देते हैं| तो यदि आप टीचिंग फील्ड में इंटरेस्ट रखते हैं या फिर बच्चों के करियर को growth दिला सकते हैं तो आपको एजुकेशन सेक्टर में ज़रूर इन्वेस्ट करना चाहिए क्योंकि यहाँ से आपको काफी ज़्यादा return मिलने के चान्सेस हैं|
अब एजुकेशन सेक्टर में भी आप काफी जगह पर इन्वेस्ट कर सकते हैं जैसे आप एक स्कूल खोल सकते हैं, कॉलेज खोल सकते हैं, या फिर एक कोचिंग सेंटर भी चला सकते हैं जहाँ से आपको बहुत ही अच्छा प्रॉफिट होगा आजकल काफी बच्चे ऑनलाइन क्लासेज लेना चाहते हैं लेकिन उन्हें पढ़ाने वाला कोई अच्छा मिलता नहीं है अब एजुकेशन सेक्टर का मतलब सिर्फ स्कूली शिक्षा नहीं है की आप सिर्फ मैथ्स, साइंस और इंग्लिश ही बच्चों को सिखाएंगे यदि आपको गिटार बजाना आता है आप वो बच्चों को सीखा सकते हैं यदि आप क्रिकेट खेलना जानते हैं तो आप वो भी बच्चों को सीखा सकते हैं तो आप इस प्रकार से खुद के इंस्टिट्यूट भी खोल सकते हैं जहाँ से आप बहुत ही अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।
अगर आपको टेक्नोलॉजी में रूचि है और आपको इंस्टाग्राम के बारे में जानना है जैसे की instagram ka malik kaun hai या instagram ke founder kaun hai तो आप "Atrangi Duniya" के ब्लॉग पढ़ सकते हैं |
Medical Industry - मेडिकल इंडस्ट्री
चौथी और हमारे इस ब्लॉग की लास्ट फील्ड जहाँ आप पैंसा इन्वेस्ट कर सकते हैं वो है मेडिकल फील्ड जिसकी पहले भी ज़रूरत थी, आज भी है और जीवन भर रहेगी और ये फील्ड कभी भी ख़तम नहीं हो सकती| जब दुनिये में कोरोना आया तो लोगों को मेडिकल फील्ड की इम्पोर्टेंस समझ में आयी लोगों को मेडिकल पॉलिसीस की इम्पोर्टेंस समझ में आयी की ये करवाना भी जीवन के लिए बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी है इसीलिए आप यदि आगे आने वाले सालों में कही इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो वो हो सकता है मेडिकल फील्ड जहाँ से आपको बहुत ही अच्छा प्रॉफिट मिलेगा।
तो यदि आप भविष्य के लिए कुछ अच्छे बिज़नेस में पैंसा इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो इस ब्लॉग में बताये गए चारों फील्ड में पैंसा इन्वेस्ट करने के बारे में एक बार ज़रूर सोचियेगा।
- Transport Business - ट्रांसपोर्ट बिज़नेस
- Food Industry - फ़ूड इंडस्ट्री
- Education System - एजुकेशन सिस्टम
- Medical Industry - मेडिकल इंडस्ट्री
Conclusion
तो आज के इस ब्लॉग में हमने जाना की इंडिया में सबसे अच्छा बिज़नेस कौन सा है? सबसे ज़्यादा कमाई वाला बिज़नेस कौन सा है? और ऐसे बिज़नेस जो कभी बंद नहीं होंगे। आशा करता हूँ आपको मेरा ये ब्लॉग पढ़कर काफी कुछ जानकारी मिली होगी|
NOTE : यह Article ऑनलाइन शोध पर आधारित है।