What is Black Fungus? Symptoms and Treatment | ब्लैक फंगस क्या है? इसके लक्षण और बचाव
हैल्लो दोस्तों ! आशा करता हूँ की आप सभी लोग ठीक और स्वस्थ होंगे। जैसा की आप सभी को पता है की पिछले 2 सालों में कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया में कितना आतंक मचा रखा है| जिसके कारण लगभग सभी देशों का बुरा हाल हो रखा है। और बात करें हमारे देश भारत की तो अभी कोरोना वायरस की दूसरी लहर खतम भी नहीं हुई थी की अब हमें ये ब्लैक फंगस जैसी खतरनाक बिमारि के बारे में खबरों में सुनने को मिल रहा है।
तो आज के इस ब्लॉग में मैं आपको इन्ही बिमारियों के बारे में बताऊंगा की ब्लैक फंगस क्या है? इसके लक्षण और बचाव क्या है? (What is Black Fungus? Symptoms and Treatment)
What is Black Fungus? ब्लैक फंगस क्या है?
Covid-19 अगर आपको हो जाता है तो आपके जीवित रहने की संभावना 90% होती है लेकिन वहीं अगर आपको ब्लैक फंगस हो जाता है तो आपके जीवित रहने की संभावना सिर्फ और सिर्फ 50% है। तक़रीबन 50% इस ब्लैक फंगस का मृत्यु दर है|
ब्लैक फंगस बीमारी कोई नई बीमारी नहीं है। फंगल इन्फेक्शन बीमारियां पहले भी होती थी और अभी भी हो रही है। ब्लैक फंगस बीमारी का औपचारिक नाम है "Mucormycosis". ये एक ऐसी बीमारी है जो Mucorales फंगल परिवार से होती है मतलब वो फंगस जो Mucorales परिवार से संबंधित हैं|
इस प्रकार की फंगस काफी आम है और लगभग हर जगह पायी जाती हैं जैसे की मिट्टी, वातावरण, सढ़े हुए फल और सब्जियों इत्यादि। ये फंगस ऐसे इन्फेक्शन होते हैं जो आम तौर पर सामान्य स्तिथि में तो लोगों को इतनी परेशानी नहीं करते पर ये उन लोगों को ज़्यादा इन्फेक्ट करते हैं जिनका इम्यून सिस्टम कमज़ोर होता है|
ये आम तौर पर पर्यावरण में काफी जगह मिलती हैं और अगर आपके शरीर के अंदर ये चली जाती है और अगर आप एक फिट और स्वस्थ इंसान हैं तो आपके लिए कोई समस्या नहीं होगी और आपको पता भी नहीं चलेगा की आपके शरीर के अंदर ये आ गयी है| लेकिन अगर आपका immune system कमज़ोर है तो ये आपको इन्फेक्शन कर सकती है|
Black Fungus is a rare disease | दुर्लभ बीमारी
ये बीमारी काफी rare है इम्यून सिस्टम कमज़ोर होने पर भी इसके होने की बहुत कम संभावना होती है अगर आपके आस-पास का पर्यावरण साफ़ हो|
ऐसी बीमारियां ज़्यादातर होती नहीं है बस आपका पर्यावरण साफ़ रहना चाहिए, स्टेरॉइड्स को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और दूसरे जो ड्रग्स होते हैं जो इम्यून सिस्टम को कमज़ोर कर देते हैं वो लेने पर भी "Mucormycosis" हो सकता है|
ब्लैक फंगस इन्फेक्शन कैसे होता है? | How infection happens?
ब्लैक फंगस इन्फेक्शन होने का मुख्य कारण तो इम्यून सिस्टम का कमज़ोर होना ही है। जैसे की अगर आपको कैंसर है और आप कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट करवा रहे हो तो उससे आपका इम्यून सिस्टम कमज़ोर हो जाता है, अगर आपको डायबिटीज है या फिर आप Covid-19 का ट्रीटमेंट करवा रहे हो और काफी लम्बे समय के लिए स्टेरॉइड्स ले रहे हो या फिर ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल कर रहे हो स्टेरॉइड्स का उससे भी इम्यून सिस्टम कमज़ोर हो सकता है|
और इसी चीज़ का फायदा उठाकर ये फंगस आपके शरीर में जाकर इन्फेक्शन कर सकती है| आपके शरीर के अंदर पहुँचने के भी कई ज़रिये हो सकते हैं जैसे :
- हवा के ज़रिये - ख़राब पर्यावरण के चलते अगर आप प्रदूषित हवा को inhale करते हो तो ये फंगस आपके शरीर में जा सकती है।
- सढ़े हुए खाने से - अगर खाना ख़राब और सड़ा हुआ हो और फंगस उसपर लगी हो तो आपके पेट के अंदर जाकर इन्फेक्शन हो सकता है|
- घाव से - अगर ये फंगस आपके घाव को दूषित करदे तब भी आपके शरीर में इन्फेक्शन हो सकता है |
नाक शरीर का एक ऐसा हिस्सा है जिसके द्वारा Mucormycosis का इन्फेक्शन सबसे ज़्यादा होता है| यहाँ पर खून का बहाव जब रुक जाता है तब वहाँ की त्वचा कई बार काली पड़ जाती है यहीं से ही इसका नाम ब्लैक फंगस आता है।
ऐसा नहीं है की ये फंगस वास्तविकता में ब्लैक कलर की है बल्कि ये जो लक्षण होता है जिससे नाक के पास की त्वचा काली पड़ने लगती है इसीलिए इसे ब्लैक फंगस नाम दिया गया है| नाक के पास से ये इन्फेक्शन आँखों और दिमाग में भी जा सकता है और इससे अंधे भी हो सकते हैं और सर दर्द भी हो सकता है|
ब्लैक फंगस के लक्षण
जब लोग अपने शरीर पर बहुत कम ध्यान देते हैं और उनका शरीर काफी ज़्यादा कमज़ोर हो जाता है तब ब्लैक फंगस के लक्षण हफ्ते से भी कम समय में दिखना चालु हो जाते है। अगर एक बार ये इन्फेक्शन आपको हो जाए तो इसके लक्षण इस चीज़ के ऊपर निर्भर करते हैं की ये फंगस आपके शरीर में कहाँ grow हो रही है|
- नाक के पास इन्फेक्शन के लक्षण - दांतों में दर्द, सर में दर्द, धुंदलापन आँखों में, नाक बंद, काले निशान नाक के पास और बुखार हो सकता है|
- फेफड़ों में इन्फेक्शन के लक्षण - बुखार, खांसी, छाती में दर्द, खून की खांसी या उलटी, या फिर सांस लेने में तकलीफ|
- घाव में इन्फेक्शन के लक्षण - अगर घाव में इन्फेक्शन होता है तोह घाव के आस पास की त्वचा काली पड़ने लगेगी|
- पेट के द्वारा इन्फेक्शन के लक्षण (gastrointestinal mucormycosis) - पेट में दर्द, जी मचलना और उलटी
Black Fungus Treatment | ब्लैक फंगस बचाव
- एंटी-फंगल दवाईयां (Anti-Fungal Medicines) - ट्रीटमेंट या बचाव की बात करें तो एंटी-फंगल दवाईयां दी जाती है मरीज़ों को लेकिन आज के दिन देश में इन एंटी-फंगल दवाईयों की भी कमी हो रही है क्योंकि ये बीमारी इतनी तेज़ी से फ़ैल रही है पुरे देश मे।राजस्थान और तेलंगाना जैसे राज्यों ने तो ब्लैक फंगस को पहले ही महामारी घोषित कर दी है और केंद्रीय सरकार की तरफ से भी सुचना आ गयी है की सारे राज्य सतर्क हो जाएँ|
- सर्जरी - सर्जरी के द्वारा जो इन्फेक्टेड tissue होता है उसे शरीर से हटाया जाता है। कई बार सर्जरी के दौरान मरीज़ का जबड़ा या आँख भी हटानी पढ़ जाती है क्योंकि आँख और जबड़ा इन्फेक्टेड होता है।
अगर आपको डायबिटीज है तो आपको अपने शुगर लेवल का बहुत अच्छे से ध्यान रखना चाहिए और लापरवाही नहीं करनी चाहिए और आपको स्टेरॉइड्स का इस्तेमाल भी तब तक नहीं करना चाहिए जब तक कुछ गंभीर स्तिथि ना हो वरना आपको ब्लैक फंगस इन्फेक्शन होने की संभावना बढ़ जाएगी|
इन्फेक्शन के अन्य कारण (Other Causes of Infection)
तीन संभावित कारण :
- एंटीबायोटिक दवाओं का अति प्रयोग (Overuse of Antibiotics)
- जिंक की खुराक का सेवन (Consumption of Zinc supplements)
- अत्यधिक भाप साँस लेना (Excessive steam inhalation)
Conclusion
तो आज के इस ब्लॉग में हमने जाना की ब्लैक फंगस क्या है? इसके लक्षण और बचाव क्या है? (What is Black Fungus? Symptoms and Treatment) आशा करता हूँ की आपको मेरा ये ब्लॉग पढ़कर ब्लैक फंगस के बारे में काफी कुछ जानकारी मिली होगी|
NOTE : यह Article ऑनलाइन शोध पर आधारित है।